अजमेर के धार्मिक स्थलों से जुड़े लोकगीत, लोककथाएँ और उनकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता

Authors

  • गायत्री दाधीच Author

Abstract

अजमेर, राजस्थान का एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक केन्द्र, अपने विविध धार्मिक स्थलों के लिए प्रसिद्ध है। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, पुष्कर का ब्रह्मा मंदिर, अना सागर झील और तारागढ़ किला जैसे स्थल केवल आध्यात्मिक आस्था के प्रतीक नहीं हैं, बल्कि इनसे जुड़े लोकगीत और लोककथाएँ क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर को भी समृद्ध करती हैं। इन लोकगीतों में भक्ति, करुणा, चमत्कारों तथा सामाजिक एकता के स्वर मुखर हैं, जो जनमानस की आस्थाओं और जीवन मूल्यों को उजागर करते हैं। लोककथाओं में इन स्थलों की उत्पत्ति, चमत्कारी घटनाओं और ऐतिहासिक प्रसंगों का वर्णन होता है, जो सामाजिक शिक्षा और सांस्कृतिक निरंतरता में सहायक हैं।

Downloads

Published

2025-04-04

How to Cite

अजमेर के धार्मिक स्थलों से जुड़े लोकगीत, लोककथाएँ और उनकी सांस्कृतिक प्रासंगिकता. (2025). अमृत काल (Amrit Kaal), ISSN: 3048-5118, 3(2), 20-32. https://languagejournals.com/index.php/amritkaal_Journal/article/view/74